केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी टंडवा रोड बुकरू मोड़ के पहले हाईव वाहन मोटर साईकिल चालक व्यक्ति को माथा में चढ़ा दिया।जिससे उस व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सायल सोंदा पतरातु निवासी अश्विन कुमार मिश्रा पिता बिभूति नारायण मिश्रा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है घटना के बाद ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया।जिससे एनटीपीसी चट्टी बरियातू और केरेडारी को कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह बंद कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अश्विन कुमार मिश्रा एम आर था अपनी मोटर साईकिल गाड़ी न -JH-02AS3536 से दवाई देने टंडवा जा रहे थे। अश्विन कुमार मिश्रा का पतरातू में अपना राधा फार्मा है। एनटीपीसी चट्टीबरियातू कोयला खनन परियोजना के ऋतिक कॉल खनन परियोजना के द्वारा कोयला लोडकर

पीएनएम ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाईवा 16 चक्का कोयला लोड टंडवा कि ओर जा रहा था। गाड़ी नम्बर JH-16E-3608 हाईवा ने उन्हें बाइक गियर लगा कर पीछे से कुचल दिया। मृतक के परिजन एवं गांव वाले मुआवजे को लेकर रोड जाम किए हुए हैं। 16 घंटे से जाम किए हुए । घटना की सूचना पाकर केरेडारी थाना से एस आई भोलाराम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं।