जसीडीह पब्लिक स्कूल, जसीडीह देवघर में रजत जयंती वर्षारंभ के तहत वर्ष भर चलने वाली गतिविधि श्रृंखला समारोह की दूसरी कड़ी के रूप में ‘बाल प्रतिभा सम्मान’ का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न विद्यालयों से अनेक बच्चों ने बेस्ट डान्सर, बेस्ट सिंगर, बेस्ट स्टोरि टेलिंग, बेस्ट मेमोरी इत्यादि सरीखे प्रतियोगिता में नन्हें –मुन्हे बच्चों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन एवं परिचय कराते हुए सभी आगंतुकों एवं दर्शकों का ध्यान आर्कषित किया। अपने मनमोहक प्रस्तुति मे बाल कलाकारों ने अपनी कला -कौशल की खूबसूरत प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जसीडिह पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं बाल कल्यान ट्रस्ट के सचिव डॉ. भारतेन्दु दुबे तथा स्कूल के एकेडमिक डायरेक्टर सह प्राचार्य श्री उमा शंकर सिंह ने हर्ष जाहिर करते हुए सभी बच्चों के प्रति उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। कार्यक्रम में सभी लोगो की भूमिका सराहनीय रहीं। अंत में धरती चौधरी कार्यक्रम की शानदार सफलता हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया।इस कार्यक्रम की सफलता में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का योगदान प्रशंसनीय रहा।