डीपीएल सीजन-12 रंगारंग समापन, ब्राउन बियर्स की टीम बनी चैंपियन एक ओर जहां आईसीसी चैंपियनशिप का पूरे देश और दुनिया मे क्रिकेट फीवर चढ़ा हुआ है. उससे देवघर भी अछूता नहीं रह गया है. संताल परगना के प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक देवघर में आयोजित देवघर प्रीमियर लीग का फाइनल खेला गया, जिसमें ब्राउन बियर्स की टीम ग्रीन चिली

टीम को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनी.विजेता टीम को नकद 1.50 लाख रुपये और ट्रॉफी प्रदान किया गया, वहीं उपविजेता को 1.25 लाख की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई. इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और शहर के गण्यमान्य पदाधिकारी मौजूद थे. टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया.