लोयाबाद।फोटो।पुटकी व लोयाबाद पुलिस रविवार को दो साल से फरार अभियुक्त जटू भुइयां के घर इस्तेहार चिपकाने ढोल नगाड़े लेकर पहुँचे।लोयाबाद 5 नंबर कलाली के पास आरोपी के आवास पर इश्तेहार चिपकाया। और परिवार के पास जटू को हाजिर कराने का संदेश छोड़ गया।जबतक पुलिस इश्तेहार चिपकाती रही,तबतक ढोल नगाड़ा बजता रहा।

ढोल की आवज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए थे।पुटकी थाना के एसआई कांड संख्या 65/2023 के अनुसंधान कर्ता मदन चौधरी ने बताया कि साइंडिंग में विस्फोटक मामले में जटू दो साल से फरार चल रहा है।इस बार हाजिर नही हुआ तो,कुर्की वारंट जारी किया जायेगा। इस्तिहर चिपकने में सअनी उपेंद्र यादव,महिला सअनी गीता देवी,सशास्त्र बल एवं लोयाबाद थाना के एएसआई अवधेश सिंह,हवलदार बाबुलाल मरांडी शामिल थे।