कैमूर में अवंतिका एग्रो ट्रेडिंग के सौजन्य से स्थापित बेटर लाइफ फॉर्मिंग सेंटर का पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किया उद्घाटन कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले में अवंतिका एग्रो ट्रेडिंग के सौजन्य से स्थापित बेटर लाइफ फार्मिंग सेंटर का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने किया। गौरतलब हो कि जिला मुख्यालय स्थित बाईपास रोड पर उदासी देवी स्कूल के समीप बायर क्रॉप साइंस के तत्वाधान में किसानों की एक महत्वपूर्ण योजना बेटर लाइफ फॉर्मिंग अलायंस के तहत विशाल किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह, भभुआ विधायक भरत बिंद, पूर्व विधायक रिंकी रानी पांडेय, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि झब्लू चौबे,भभुआ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। किसानों की उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। नौकरशाही के अलावा कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। किसान संगोष्ठी में मौजूद किसानों को कृषि विशेषज्ञों द्वारा कई तकनीकी जानकारियां भी दी गई। प्रोपराइटर ज्ञानी त्रिपाठी, फणींद्र त्रिपाठी उर्फ बिट्टू ने बताया कि अवंतिका एग्रो ट्रेडिंग के सौजन्य से स्थापित बेटर लाइफ फॉर्मिंग अलायंस के तहत किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। बेटर लाइफ फार्मिंग सेंटर पर किसानों के कृषि से जुड़ी सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। इस मौके पर अशोक उपाध्याय, कमलेश सिंह, संजीव सिंह,हीरा कुशवाहा, महिपाल सिंह, मुकेश कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
Posted inBihar