ग्वालियर में वाहन चालकों से पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक ने मुरार थाने में पदस्थ पांच पुलिकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्रवाई होने वालों में सहायक उपनिरीक्षक श्रवण कुमार दीक्षित, कार्यकारी प्रधान आरक्षक राजवीर कौशल, प्रधान आरक्षक रामकिशन शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र इन्दौरिया और आरक्षक रूप सिंह शामिल हैं और सभी पुलिसकर्मी मुरार थाने में पदस्थ हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों के चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी एक डंपर चालक पर अनैतिक रूप से दबाव बना रहे थे। वायरल वीडियो मुरार के बड़ागांव इलाके के बताए जा रहे थे। इस बीच वायरल वीडियो पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के संज्ञान में आए, जिसके बाद निलंबन की कड़ी कार्रवाई की गई है।
Posted inMadhya Pradesh