लोकेशन:- धनबाद, झारखण्ड कोयला चोरी को भी लोगो ने बनाया अपना व्यवसाय नहीं लगता कि यह चोरी है यह तो सरकार के द्वारा एक योजना है जिसके तहत यह लोग काम कर रहे हैं और क्या चाहिए इतनी अच्छी जॉब किसी को नहीं मिलेगी दो 2-4 घंटे काम करो और आराम से रहो अगर आज किसी बाइक का इंश्योरेंस लाइसेंस या किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट नहीं होने पर उसे फाइन लिया जाता है लेकिन वही चौक से कोयला लदी साइकिल पार होती है तो ना उसे रोका जाता है ना उसमें फाइन किया जाता है लगता है वह लोग अलग से पास देकर आए हुए हैं मैं तो उसे चोरी नहीं बोलूंगा बाकी आप लोग खुद समझदार हैं
Posted inJharkhand