
वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर ला रहा है, जो ट्रांसलेशन की प्रक्रिया को बेहतर बनाएगा। इस फीचर के तहत, अब यूजर्स को ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह डाउनलोड किए जा सकने वाले लैंग्वेज पैक्स की मदद से काम करेगा और ऑफलाइन रहते हुए भी उपयोग किया जा सकेगा। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया में यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा और एक्सटर्नल सोर्स पर नहीं जाएगा।इसके अलावा, वॉट्सऐप ने हाल ही में कई नए फीचर्स लांच किए हैं, जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को शेयर करना और नया क्रिएशन टूल।