पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश के तहत अमेरिका से अवैध रूप से प्रवास करने वाले भारतीय नागरिकों को अमृतसर में लाने की कोशिश की जा रही है। मान ने आरोप लगाया कि पहले एक विमान अमृतसर में उतरा और अब दूसरा विमान भी यहां उतारे जाने वाला है। उनका सवाल था कि विदेश मंत्रालय ने अमृतसर को ही क्यों चुना, जबकि ऐसा विमान दिल्ली, हिंडन या अहमदाबाद में भी उतारा जा सकता था। उन्होंने कहा, “क्या यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि केवल पंजाबी ही अवैध प्रवासी हैं?”

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा जानबूझकर पंजाब को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अमृतसर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति नहीं देती, यह कहकर कि यह शहर इसके लिए उपयुक्त नहीं है, लेकिन अब वही भाजपा अमेरिका से विमान भेजने के प्रयास कर रही है। भगवंत मान ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि वह विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय से मांग करते हैं कि इस विमान का मार्ग बदला जाए और इसे दिल्ली या हिंडन में उतारा जाए। उन्होंने यह भी कहा, “मैं इस तरह की हर साजिश का कड़ा विरोध करूंगा।” यह बयान पंजाब सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और इज्जत को लेकर गंभीर चिंता को दर्शाता है, खासकर जब ऐसी घटनाओं को राजनीतिक नजरिए से देखा जा रहा हो।