उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ का भव्य आयोजन लगातार जारी है। लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु हर रोज महाकुंभ में शामिल हो कर गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी, मुकेश अंबानी समेत देश की कई हस्तियां महाकुंभ मे शामिल हुई हैं। हालांकि, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के विधायक सुनील राउत ने महाकुंभ को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है जिससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा। सुनील राउत ने क्या कहा? मुंबई के विक्रोली से शिवसेना यूबीटी के विधायक और संजय राउत के छोटे भाई सुनील राउत ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है। सुनील राउत ने अपने चुनाव क्षेत्र

विक्रोली में मिसल पाव फ़ूड महोत्सव में कहा- “मेरे आने पर कुछ लोगों ने मेरे पैर भी छुए। आज ही मैं प्रयागराज से सवेरे मुंबई में आया हूं। दो दिन से प्रयागराज में था, कुंभ का मजा देख रहा था। कौन कितने पाप धुल रहा है ये देख रहा था। लोगों को पाप धोते-धोते देख, उनके पाप मेरे ही बदन को चिपक तो नही जाएंगे ये सोच मैंने डुबकी ही नहीं लगाई।”