शब ए बारात 2025 को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने के लेकर उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एसडीओ, बीडीओ, सीओ एवं एसडीपीओ, थाना प्रभारी के साथ बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि पर्व- त्योहारों में पाकुड़वासियों का भरपूर सहयोग मिला है। उपायुक्त ने सभी चौक चौराहों में दण्डाधिकारी को निगरानी करने का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर नजर रखने और अफवाहों पर निगरानी के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया।