राज्य सरकार द्वारा घोषित कार्यक्रम केरेडारी अंचल कार्यालय में अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने विशेष दाखिल खारिज शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दाखिल खारिज सेक्शन म्यूटेशन से संबंधित मामलों की जानकारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने मौजूद लोगों को बताया कि वर्ष 2015/16 के अंचल अर्थात जमीन से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन और रेकॉर्डेड प्रक्रिया ऑन लाइन पद्धति से की जा रही है। जिसमें बहुत ऐसे मामले हैं जिनका ऑन लाइन पद्धति के तहत जमीन संबंधित दस्तावेज अपडेट नहीं हो पाया है। दाखिल खारिज के लिए पूरी प्रक्रिया ऑन लाइन होती है जिसमें विवादित या फिर जमीन का संपूर्ण कागजात मूल कॉपी के रूप के साथ प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पूरी विवरणी के

साथ दाखिल खारिज निलंबित करने का कारण दर्ज किया जाता है। दाखिल खारिज होने विशेष ऑन लाइन शिविर में 70 मामलों का दाखिल खारिज कर निष्पादन किया गया। मौके पर अंचल अधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरिका महतो, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, अंचल निरीक्षक मो शमीम, उप निरीक्षक जितेंद्र रंजन, राजेश कुमार, अंचल के बड़ा बाबू सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में भू रैयत जन प्रतिनिधि और क्षेत्र वासी मौजूद थे।