प्रखंड के भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पाकुड़ की ओर से आयोजित 6 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन प्रशिक्षण प्राप्त 35 प्रशिक्षुओ को निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा, पलाश, जिला प्रबन्धक सुभम कुमार सिंह एवम आरसेटी पाकुड़ के वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र दिए। राजेश कुमार मिश्रा ने दीदियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।उन्होंने दीदियों को व्यवसाय करने के लिए यथासंभवम बैंक से सहायता करने की बात कही। समाज के अंतिम व्यक्ति तक कौशल प्रशिक्षण का लाभ पहुंचना आर्सेटी का लक्ष्य है।शुभम कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय शुरू करने की अपील की। जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आर्थिक रूप से समृद्धि होना जरूरी है।

इसी कड़ी में दीदियों को आर्सेटी से कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।अतिथियों का स्वागत करते हुए आरसेटी के वरिष्ठ संकाय अमित कुमार वर्धन ने कहा कि दीदियों को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के अन्तर्गत दीदियों को उद्यमिता विकास,प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा एवं व्यवसाय से संबंधित जानकारी दी गई। वर्तमान समय में महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण बनाने के लिए आरसेटी द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।प्रशिक्षकों को अगले दो सालों तक फॉलोअप किया जाएगा ताकि उनके आत्मनिर्भर बनने में होने वाली समस्याओं का निराकरण हो सके। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार बर्धन द्वारा किया गया।आज के समापन कार्यक्रम के मौके पर जेएसएलपीएस पाकुड़ सदर के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोहन साहा आर्सेटी पाकुड़ के कार्यालय सहायक शिबू कुनाई और मोतीलाल साहा मौजूद थे।