
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गरी कलां पंचायत के पतरा कलां गांव में आगजनी की घटना से 20 एकड़ खेत में लगे गन्ने की फसल जल कर पूरी तरह से खाक हो गया। घटना के संदर्भ में गरी कलां उतरी भाग पंचायत समिति सदस्य राम इकबाल सिंह ने बताया कि पतरा कलां गांव के किसान हरि लाल महतो, चूरामन महतो, पोखन महतो, लखन महतो, कारीनाथ महतो, भुवा महतो वगैरह किसानों के लगभग 20 एकड़ खेत में लगे गन्ने की फसल पूरी तरह जल कर खाक हो गया। गन्ने की खेत में आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसानों को तब लगी जब किसान अपने गन्ने की खेत से उठते धुआं और आग की लपटों को देखे। जिस पर ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया इस दौरान आग पर काबू नहीं पाया जा सका अंततः फायर ब्रिगेड की वाहन को बुला कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। वहीं जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए पहुंची तब तक गन्ना पूरी तरह जल कर खाक हो गया। वहीं आपदा प्रबंधन के तहत क्षति पूर्ति के लिए अंचल अधिकारी केरेडारी को लिखित आवेदन देने की तैयारी की जा रही थी।