
अंडाल थाना पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध तरीके से बालू लदा पांच ओवरलोड हाईवा को जब्त किया। बुधवार की देर रात मदनपुर के बाबुइसोल पलाशवन रोड से इन वाहनों को जब्त किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालू तस्करी को लेकर नाराज हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने प्रशासनिक बैठक में इस पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने पुलिस, बीएलआरओ अधिकारियों को बालू तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उसके बाद बालू के अवैध खनन और तस्करी पर कुछ हद तक लगाम लगी है, लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत है कि अवैध तस्करी जारी है। सूत्रों के जरिए ऐसी शिकायत मिलने के बाद अंडाल थाने की पुलिस ने बुधवार की देर रात छापेमारी की। पुलिस ने अंडाल के मदनपुर पंचायत के बाबुइसोल पलाशवन रोड से करीब 200 टन बालू लदे पांच ओवरलोड डंपरों को जब्त किया। डंपरों को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बालू लदे जब्त डंपरों को आज भूमि राजस्व विभाग को सौंप दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इस बात की जांच करेंगे कि यह बालू दामोदर के किस घाट से निकाला और तस्करी किया जा रहा था।