उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना पुलिस ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार हुए एक आरोपी बदमाश को अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग तथा काशीपुर में सर्राफा व्यापारियों से रंगदारी मामले में सूचना के आधार पर विगत 3 नवंबर को पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बरा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान बदमाशों और पुलिस की आमने-सामने मुठभेड़ हो गई थी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से बाजपुर निवासी गुरदीप सिंह घायल हो गया था जबकि मौके से फरार हुए एक आरोपी देवेंद्र सिंह को सितारगंज क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था ।पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए थे। पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी रमन कपूर, मनोज अधिकारी एवं आकाशदीप सिंह मौके से फरार हो गए थे। पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना अंतर्गत अलीनगर क्षेत्र से फरार आरोपी आकाशदीप सिंह को बिना नंबर की एक मोटर साइकिल तथा एक अवैध तमंचा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी आकाशदीप ने अपने साथियों के साथ हल्द्वानी में सर्राफा व्यापारी पर गोली चलाने और काशीपुर में रंगदारी मांगने की घटना को कबूल किया है। एसपी सिटी मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी आकाशदीप को न्यायालय में पेश करने के साथ ही फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
Posted inLatest News