जसपुर__राइस मिलरो की बढ़ रही गुंडागर्दी, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान

अन्नदाता कहे जाने वाले किसान आज भी दुखी है पहले उसकी फसल पर कुदरत का कहर बरपा फिर फसल पकने के बाद जब किसान अपनी फसल को बेचने सरकारी कांटों पर पहुंचे तो सरकार के नुमाइंदों का कहर बरसने लगा सरकार एक तरफ अन्नदाताओ को बेहतर सुविधा देने की बात कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है। किसानो का कहना है कि राइस मिलर गुंडागर्दी कर रहे है राइस मिलर उत्तरप्रदेश का धान नाजायज तरीके से खरीद रहे है उसी को लेकर आज किसानों द्वारा अनिश्चित काल धरना दिया जा रहा है किसान नेता अमनप्रीत ने बताया कि राइस मिलरों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है उत्तराखंड का धान ये लोग नही खरीद रहे है और उत्तरप्रदेश का धान नाजायज तरीके से पोर्टल में एडजस्ट कराया जा रहा है जिसके विरोध में आज किसान अनिश्चित काल धरना दे रहे है।किसानों का आरोप है कि जसपुर उप जिलाधिकारी के निर्देशन में किसानों की बैठक मैं राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किसानों को हर सुख सुविधा देने की बात कही समय पर भुगतान देने की भी बात कही लेकिन जयपुर मंडी समिति में किसान जब ट्रैक्टर से फसल लेकर आते है तो राइस मिलर व कॉल सेंटर इंचार्ज द्वारा बोली लगाकर किसानों के धान को कुछ राइस मिलर मापक यंत्र से नमी अधिक बताकर बट्टा लगा रहे हैं और समय पर किसानों को फसल का दाम भी नहीं दे रहे जिसको लेकर आज किसान धरने पर बैठे है। अब देखना है कि अन्नदाता कहे जाने वाले किसानों को कब तक राइस मिलर्स की गुंडागर्दी झेलनी पड़ेगी और कब तक किसानों का भुगतान हो पाएगा सरकार के किए वादों पर यह अधिकारी कब तक निष्पक्षता के साथ खड़े रहेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *