बरेली में आयकर विभाग की टीमों ने गुटखा डीलर गगन गुटखा के खिलाफ छापेमारी की है। यह छापेमारी आज सुबह की गई, जिसमें प्रमुख गुटखा डीलर रामदास भारद्वाज और अमित भारद्वाज के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

टीमें देर तक छानबीन करती रही और परिवार के सदस्यों तथा नौकरों को घर से बाहर जाने से रोक दिया गया। अमित भारद्वाज को भी टीम साथ लेकर अज्ञात स्थान पर गई है। वे बरेली व्यापार मंडल के प्रमुख नेता भी हैं। छापेमारी के बारे में जानकारी मिलने पर व्यापारी समाज के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। कार्रवाई टीबरी नाथ कालोनी, राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में की गई।