केरेडारी प्रखंड में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती 

केरेडारी प्रखंड में धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास जयंती 

केरेडारी प्रखंड के विभिन्न गांवों में संत शिरोमणि रैदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसका उद्घाटन विधायक रौशनलाल चौधरी समेत प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ जयंती समारोह के कमेटियों के पदाधिकारी गण दीप प्रज्वलितकर एवं केक काटकर व माला पहनाकर किया। मुख्य अतिथि विधायक रौशनलाल चौधरी संत रैदास जी के आदर्शों व विचारों को जीवन में उतारने चाहिए। समाज और देश की उन्नति के लिए संतों का अनुशरण करना जरूरी है। संतों ने समाज में जागरूकता का कार्य किया है।

प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कि संत रैदास जी ने रूढ़िवादिता को समाप्त करने की पहल कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की। संत रैदास द्वारा दिए गए संदेशों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। कई जगहों पर केरेडारी में रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर जिला परिषद अनिता सिंह,आजसू प्रखंड अध्यक्ष सह केन्द्रीय सदस्य पंकज कुमार साहा,नरेश कुमार महतो,भोला महतो,अर्जुन राम,मुखिया अशोक राम,पार्वती देवी, सोनिया देवी, बैद्यनाथ महतो,बहादुर राम,महेंद्र राम,भुवनेश्वर राम,रामनरेश राम,रामचरित्र राम,दिनश्वर राम,बिनोद राम,उपेन्द्र राम,प्रदीप राम,रामेश्वर साव,उपेन्द्र रजक,पापु कुमार दास,राजेश राम,सुजीत कुमार दास,महेश राम,सोनू कुमार,समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *