
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर अंतर्गत अंडाल ट्रैफिक थाना पुलिस के द्वारा पश्चिम बंगाल के माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिशा निर्देशानुसार अंडाल डायमंड हॉस्पिटल में पथ बंधु नामक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजीव कुमार तिवारी एवं अंडाल ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रबीर कुमार पाल,डायमंड हॉस्पिटल के डॉक्टर टी के राय, डॉ संजय मंडल,देबोजित राय,डॉ एसपी राय सहित अन्य उपस्थित थे इस कार्यक्रम के दौरान सड़क पर दुर्घटना होने के बाद किस तरह तुरंत घायल व्यक्तियों को अस्पताल लाया जाए और घटनास्थल पर किस तरह से प्राथमिक चिकित्सा किया जाना चाहिए इसके बारे में बताया गया।