
अंडाल ब्लॉक के खास काजोड़ा कोलियरी स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय प्रांगण से प्रयागराज महा कुंभ स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरी बस को पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया ने रवाना किया,इस दौरान उनके साथ उनकी धर्म पत्नी पूर्व जिला परिषद कर्माध्यक्ष रेनु देवी नोनिया,जवाहर नोनिया,विजय अधिकारी,आशीष सिंह तथा समस्त नेता व समर्थक मौजूद रहे,रवाना से पहले सभी तीर्थ यात्रियों को गुलदस्ता और स्वाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया, उसके बाद सभी तीर्थयात्रियों को एक एक गुलाब का फूल देकर बस में बैठाया गया,इसके बाद विष्णु देव नोनिया ने नारियल फोड़ कर बस को रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दीं