
PM Modi दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। आज रात (13 फरवरी) व्हाइट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी। ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह उनसे पहली मुलाकात होगी। जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल स्तर की कई बैठकें भी होंगी। पीएम मोदी, एलन मस्क (Elon Musk) समेत कई दिग्गज बिजनेस लीडर्स के साथ भी मुलाकात करेंगे। तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) से की मुलाकात अमेरिका पहुंचने के बाद उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ बैठक की। पीएम मोदी और गबार्ड ने भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।