उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने 12 फरवरी के माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। योगी ने यातायात व्यवस्था को सुधारने और शटल बसों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को पार्किंग से मेला क्षेत्र तक

आसानी से पहुंचाया जा सके। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात भी की। इसके अलावा, ट्रैफिक मूवमेंट, पार्किंग व्यवस्था और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।