मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैवलर में सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।

सभी लोग आंध्र प्रदेश के निवासी थे और प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद वापस लौट रहे थे। यह हादसा नेशनल हाईवे 7 पर हुआ, जहां ट्रैवलर तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। ट्रैवलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, और कई लोग अभी भी उसमें फंसे हुए हैं। पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।