एआईआईएमएस अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान देवघर देवीपुर एम्स में लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (हाथी पांव) रोकथाम हेतु सामूहिक औषधि सेवन (MDA) अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह अभियान 10 से 25 फरवरी 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य इस गंभीर बीमारी को जड़ से समाप्त करना है। इस अवसर पर, एआईआईएमएस देवघर में एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सक, संकाय सदस्य, छात्र (चिकित्सा एवं नर्सिंग), निवासी चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रो. (डॉ.) एम्स डायरेक्टर सौरभ वार्ष्णेय (कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ), प्रो. (डॉ.) हरमिंदर सिंह (डीन, अकादमिक),

प्रो. (डॉ.) सत्य रंजन पात्र (चिकित्सा अधीक्षक) ने अपने संबोधन में MDA अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे लिम्फेटिक फाइलेरियासिस के उन्मूलन हेतु एक प्रभावी कदम बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. (डॉ.) सौरभ वार्ष्णेय द्वारा किया गया, जिन्होंने इस जनहितकारी अभियान में छात्रों, संकाय सदस्यों एवं चिकित्सा कर्मियों की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया।