
सोना पट्टी का सत्यनारायण मंदिर अब अपने नए भव्य और जीवंत रूप में। जी हां झरिया के लाल बजार,सोना पट्टी स्थित सत्यनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया चार पांच दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में सभी देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ मूर्तियों का भव्य शोभा यात्रा,नगर भ्रमण,कलश यात्रा,निशान शोभा यात्रा,और माता भीमेश्वरी देवी( बेरी वाली माता) की अखंड ज्योति के साथ नगर भ्रमण तथा भजन कीर्तन प्रसाद वितरण भजन कीर्तन से ऐसा लग रहा था मानों पूरा झरिया शहर भक्तिमय हो गया हो। सत्यनारण मंदिर कमिटी ने इन कार्यक्रमों में कोई भी भूल नहीं करने की मानों ठान रखी हो प्रस्तुत है कुछ झलकियां सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के झरिया शहर से।