
वीओ-गोला पुरबडीह स्थित सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में इंटर स्कूल एनुअल स्पोर्टड मीट का आयोजन किया गया हैं।इस कार्यक्रम में जिले भर के कई स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कबड्डी,दौड़,जम्प सहित विभिन्न खेलों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी।मौके पर विद्यालय के चेयरमैन ऐ के तिवारी और प्राचार्य दीपा सिन्हा नें बताया की ऐसे स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों का समग्र बौद्धिक विकाश करना ही हमारा उद्देश्य है।क्योंकि खेल हमारे जीवन में अनुशासन भरता है जिससे हम हमारे जीवन में सफलता के शिखर तक पहुंचते है।साथ ही कहा की एक अनुशासित नागरिक ही देश,समाज का भला कर सकता हैं इसलिए अनुशासित होने के लिए पढ़ाई के साथ खेल भी अति आवश्यक है