एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज ने आसनसोल उत्तर विधानसभा के न्यू कॉर्पोरेशन रोड रेलपार में युवा कार्यालय का उद्घाटन किया. उक्त कार्यालय युवा अध्यक्ष शाहिद मंसूर के नेतृत्व में संचालित होगा. मौके पर एडवोकेट मेराज अख्तर, अनवर हुसैन सरवर इफ़्तेख़ार, आतिफ मलिक, शोरत आलम, मौलाना अल्ताफ हुसैन अलियावी, एमडी इफ्तिखार हुसैन, नदीम अख्तर, शाहनवाज आलम, इफरान अंसारी, नसीम खान समेत अनेक प्रतिनिधि, नेता और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर दानिश

अजीज ने कहा एआईएमआईएम युवाओं के सशक्तिकरण और समाज में समानता स्थापित करने के लिए हमेशा प्रयासरत है। यह नया कार्यालय युवाओं को एकजुट कर उनके मुद्दों पर काम करेगा।वही युवा अध्यक्ष शाहिद मंसूर ने कहा कि उनका लक्ष्य आसनसोल उत्तर विधानसभा के युवाओं को राजनीति के मुख्यधारा में लाना है ताकि वे अपने हक की आवाज बुलंद कर सकें।