
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी से पूरे देश में जश्न का माहौल रहा। पश्चिम बंगाल और रानीगंज में भी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। रानीगंज मे भाजपा के जिला अध्यक्ष बाप्पा चटर्जी के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाली गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर,भगवा गुलाल उड़ाकर और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर समशेर सिंह,बादशाह चटर्जी, अजित केशरी,मोनू बर्मन,आलोक देव पाण्डेय, दीपक सिंह,शताब्दी चटर्जी,शुभाशीष दे समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।