रानीगंज श्री श्याम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस एवं 40वें श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को श्री श्याम बाल मंडल द्वारा भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा जया एकादशी के शुभ अवसर पर निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्री सीताराम जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर यह निशान यात्रा पूरे रानीगंज बाजार की परिक्रमा करते हुए श्री श्याम मंदिर में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने 751 निशान बाबा को अर्पित किए। पूरे मार्ग में भक्तगण “जय श्री श्याम” के जयकारे लगाते रहे, जिससे

पूरा रानीगंज श्याममय हो उठा। यात्रा के दौरान कई आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जिन्होंने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भक्तों ने पूरे जोश और भक्ति भाव से इस यात्रा में भाग लिया। इस अवसर पर रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ,सचिव पवन केजरीवाल,विष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया,सवार सिंघानिया,मुरारीलाल जोशी, विकास सतनालिका,राहुल केजरीवाल,संदीप शर्मा,बृजेश अग्रवाल,विकाश मारोदिया समेत अन्य श्याम भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं के मन में भक्ति भाव भर दिया और रानीगंज को एक बार फिर श्याममय बना दिया।