
तोपचांची स्थित जी टी रोड में रविवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तोपचांची थाना क्षेत्र के जी टी रोड पर हुई दो अलग अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद स्थित एस एन एम एम सी एच भेजा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मानटांड़ निवासी 75 वर्षीय लखी दास सड़क पार कर रहे थे इसी बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने पर गंभीर रूप से घायल हो गए,उन्हें सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय और परिजनों द्वारा साहूबहियार स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं चलकरी के पास भी जीटी रोड पार करने के दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसकी हालत देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया.