उपायुक्त ने MDA IDA की सफलता के लिए लोगों से की अपील उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार ने दिनांक-10 फरवरी 2025 को प्रारंभ हो रहे MDA-IDA (Maas Drug Administration) अभियान हेतु पाकुड़ वासियों से अपील करते हुए अनुरोध किया की दवा का सेवन जरूर करें और जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग करें।
