जी हां यह कहना है बहुजन एकता मंच के अध्यक्ष रणजीत यादव का ,क्योंकि आज दिनांक 9 फरवरी दिन रविवार को मनाई जा रही थी मोहलबनी ग्राउंड में आयोजित बहुजन एकता मंच कि पांचवीं वार्षिक सम्मेलन ।जहां इरफान अंसारी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे उनका सम्मान करने की पूरी तैयारी थी। परंतु काफी इंतजार के बाद भी वे नहीं पहुंचे।सम्मेलन कि अध्यक्षता मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष रंजीत यादव ने किया वशिष्ट अतिथि प्रोफेसर बीएन राय ने कहा कि बहुजन एकता तभी सफल होगा जब हम अपने घर में सभी को एक साथ लेकर चले मंच के अध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य स्तरीय चौदह सुत्री मांग रखा गया जिसमें राज्य सरकार के सभी स्कूलों में संविधान कि

पढ़ाई शुरु कराया जाए एससी एसटी आयोग का गठन किया जाए सहिया साथी को स्थाई किया जाए न्युतम वेतन मांग रखा गया प्रदूषण पर रोक लगाने का पहल किया जाए बहुजन एकता मंच का केन्द्रीय कार्यकारिणी कमेटी गठन किया जाएगा। वाकताओं में मुख्य रूप से कामेश्वर साव अनिल बाउरी शिव वाली राविदास चंदन महतो अजय बाउरी काशिम लक्ष्मी देवी अंसारी प्यारे लाल भूंईया गणेश भारती श्रवन भूंईया अपने बात रखे सम्मेलन का संचालन जंगबहादुर जैसवरा ने किया राजू भूंईया रामेश बाउरी सुधीर कुमार सुनूं हेमब्रम प्रदीप कुमार अकेला पासवान जलांधर भुंइया सुरेश साव संजीवन भूंईया संतोष कुमार भागीरथ दास विकास शहीस राजा यादव जीतू यादव अकाश यादव मनीष यादव अशोक राजहंस सहित हजारों लोग मौजूद थे प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।