आठ फ़रवरी को देर रात दस बजे पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क पर सड़क दुघर्टना हुई जिसकी चपेट में तीन बाइक सवार आ गए। घटना हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई पंचायत के गौरीपुर मौजा के निकट हुई। गौरतलब हो तीनों व्यक्ति मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे एवं एक खड़े ट्रक पंजीयन संख्या जे एच 16 जी 2960 के पीछे जोर से टकरा गये, हेलमेट नहीं रहने के कारण सभी दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस सड़क दुर्घटना में हिरणपुर के गोपालपुर ग्राम के रोबिन मुर्मू,पिता राम मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मताल मुर्मू, पिता राम मुर्मू एवं रोजन मुर्मू, पिता प्रधान मुर्मू दोनों साकिम गोपालपुर (हिरणपुर) को दुमका रेफर कर दिया गया है। अपने कार्य से पाकुड़ लौटने के क्रम में,सौरभ कुमार सिंह लिपिक अमड़ापाड़ा

और विकास कुमार बास्की हिरणपुर अंचल निरीक्षक ने इन सभी को रास्ते में पड़े अवस्था में देखा जिसके बाद दूरभाष पर थाना प्रभारी हिरणपुर रंजन सिंह को सूचना दी गई । पुलिस एवं उक्त दोनों व्यक्ति द्वारा दुर्घटना में ग्रस्त तीनों लोगों को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से दुमका के लिए दो व्यक्ति को रेफर कर दिया गया वहीं एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पूछे जाने पर हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त ट्रक एवं मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना ले आयी है, आगे की करवाई आवेदन मिलने के बाद की जाएगी।