झरिया : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत झरिया के कई गुटखा दुकानों में छापा झरिया के सब्जी पट्टी स्थित बजरंगी मंडल के दुकान ओर गोल घर में रौशन अग्रवाल के दुकान में

छापा। शिखर,पान बहार,सिंगनेचर, रजनीगंधा और तुलसी को किया जब्त जप्त गुटखे को सिल कर सेंपलिंग जांच के लिये ले गये F SO की टीम। फुड सेफ़्टी आॉफिसर राजा कुमार ने दी जानकारी। प्रस्तुत है नयन मोदक की रिपोर्ट झरिया से।