
देवघर प्रखंड के भोक्ताडीह गांव में सूर्याहु पर्व पूरे भक्ति भाव के साथ से संपन्न हुआ।निष्ठा एवं अनुशासन के नाम से विख्यात इस त्योहार को मनाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। एक महीने पूर्व से ही तैयारी में जुटे ग्रामीण बिल्कुल वैष्णव बनकर त्यौहार को संपन्न कराने में लगे थे। भगवान भास्कर को समर्पित सूर्याहु पर्व में व्रति सहित घर के तमाम परिजन चार दिनों से आस्था के साथ जुटे थे। गुरुवार से ही यह त्योहार विधि विधान पूर्वक के साथ प्रारंभ हुआ। रविवार को व्रतियों ने संध्या में सूर्य की आराधना की व्रति द्वारा पूजन विधि के साथ भगवान भास्कर को खरना में चढ़ाए जानेवाले खीर प्रसाद को विधि पूर्वक समर्पित किया गया। सूर्याहु पूजा में छठ की तरह खरना का भी बहुत बड़ा महत्व है। सूर्याहु का विधिवत महाप्रसाद भगवान भास्कर को व्रति समर्पित करते है। समर्पण के पश्चात यह महाप्रसाद ग्रामीणों में वितरण किया जाता है। वहीं त्योहार के अंतिम दिन रविवार को व्रति अपने तमाम परिजनों के साथ नदी में दोहरा,संध्या में भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित करते है।