दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले प्रचंड जीत की खुशी में लोयाबाद मंडल के द्वारा लोयाबाद मोड में मिठाई खिलाकर एवं पड़ाका फोड़कर सभी लोग एक दूसरे को बधाई

दिए, पटाखे छोड़े। लोयाबाद मंडल अध्यक्ष श्री दिनेश रवानी जी,विनय चौहान बिरेंद्र पासवान नारायण साहू अरुण गुप्ता पप्पू पासवान विक्की रवानी सोनू हरि मिंटू पासवान सूरज पासवान दिनेश बावरी जोगिंदर बावड़ी अनिल भैया सहितदर्जनों लोग मौजूद रहे।