
बीते रविवार की सुबह दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड में एक वैगन से कोयला उतारते समय बिजली का करंट लगने से एक मजदुर पृथो टुडू की मौत हो गई थी। इसे लेकर श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजित घटक मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये सहायता राशि प्रदान की। इसके आलावा दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के टाउनशिप स्टेट ऑफिस में मृतक के परिवार को तेरह लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। तत्पश्चात दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मृतक की बेटी को बहुत जल्द नौकरी दी जाएगी। चेक वितरण समारोह में दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारी और जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक उपस्थित थे। इस अवसर पर दुर्गापुर नगरपालिका के प्रशासक बोर्ड के सदस्य दीपांकर लाहा तथा दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के श्रमिक संगठन आईएनटीयूसी के सचिव मैनाक मजूमदार भी उपस्थित थे।