
महेशपुर : महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पाकुड़िया मुख्य पथ पर बड़कियारी गांव में बस और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।तीनों व्यक्ति की पहचान की जा चुकी है । विमल हेंब्रम उम्र 23 वर्ष पिता कालिदास हेंब्रम, अनंत हेम्ब्रम उम्र 19 वर्ष पिता जिशु हेंब्रम प्रदीप हेंब्रम लगभग 25 वर्ष, पिता भूमंडल मरांडी,मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी में तीन व्यक्ति सवार होकर बड़कियारी की ओर जा रहे थे इस दौरान सामने से आ रहे कृष्ण रजत बस ने जोरदार टक्कर मार दिया । घटना में 23 वर्षीय विमल हेंब्रम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बहरहाल ग्रामीणों के सूचना के बाद घायल दोनों व्यक्ति को प्राथमिक उपचारके बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।मौके पर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार अपने पुलिस दल के साथ पहुंच कर स्कूटी और बस को जब्त कर थाना लाये और मामले की छानबीन में जुट गए।