
आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के साउथ धदका इमली तालाब इलाके में एक मकान की ऊंचाई बढ़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। मामला तब गरमाया जब स्प्रिंग जैक की मदद से मकान को ऊपर उठाने का काम किया जा रहा था, आरोप है कि इसके लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी।मकान मालिक राज किशोर अपने घर की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य करवा रहे थे। लेकिन पड़ोसी काजल माझी ने आरोप लगाया कि इस कार्य के दौरान उनकी संपत्ति का भी अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि निर्माण कार्य उनकी सहमति के बिना किया जा रहा है और इससे उनकी ज़मीन को भी नुकसान हो सकता है। इसको लेकर उन्होंने आसनसोल नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई।उन्होंने कहा कि पुलिस ने कार्य को बंद रखने को भी कहा था लेकिन कार्य जारी है। वहीं, इस मामले में बचाव पक्ष के कुणाल किशोर ने बताया कि यह निर्माण कार्य पूरी तरह से वैध है और इसकी जानकारी पहले ही स्थानीय पार्षद और बोरो चेयरमैन को दे दी गई थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं और उनकी शिकायत दुर्भावनापूर्ण है।