पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजारहाट न्यू टाउन में पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग में तैनात एक सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी नहीं मिलने पर अपने तीन सहकर्मियों को चाकू घोंपा दिया। हमले में घायल तीनों सहकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपित कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका नाम अमित कुमार सरकार है। पुलिस की पूछताछ में अमित ने बताया कि उसने छुट्टी के लिए आवेदन किया था, लेकिन वहां से उसके और उसके पिता के खिलाफ

आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस बात से गुस्से में आकर हमला किया। छुट्टी न मिलने पर नाराज था कर्मचारी घटना का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना न्यू टाउन टेक्निकल एजुकेशन बिल्डिंग के पास गुरुवार की दोपहर हुई। आरोपित छुट्टी ना मिलने पर नाराज होकर ऑफिस से बाहर निकला। इतने में सामने से आ रहे उसके तीन सहकर्मियों ने उससे गुस्से का कारण पूछ लिया। इससे वह और भड़क गया। आरोपित ने गुस्से में तीनों ही सहकर्मियों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।