निक जोनास आखिरकार अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के भाई की शादी का हिस्सा बनने के लिए भारत आ ही गए। ये सेलिब्रिटी कपल सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के संगीत समारोह में जमकर धमाल करते नजर आया। अब, अमेरिकी सिंगर निक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपने पिता पॉल केविन जोनास के साथ दिल को छू लेने वाला परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा सकता है। प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी का जश्न जोरों पर है। हल्दी और मेहंदी समारोह में धमाल मचाने के बाद, माता की चौकी में आशीर्वाद लिया। वहीं अब संगीत सेरेमनी की खूबसूरत झलकियां सामने आई है। निक जोनास ने साले की शादी में मचाई धूम सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय के संगीत

समारोह में निक जोनास अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए और इस खास मौके पर निक ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए सभी का दिल जीत लिया। वायरल वीडियो में, सिंगर-एक्टर ने स्टेज पर कुछ मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग अपने साले के लिए डेडिकेट किए। उनके साथ उनके पिता पॉल केविन जोनास भी थे, जिन्होंने सिंथेसाइजर बजाकर अपने बेटे का साथ दिया।