बाघमारा के चटाई धाम में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महाराज के आगमन पर अद्भुत दृश्य देखने को मिला। धनबाद के सांसद की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने बूके दिया और बागमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने गुलदस्ता भेंट कर सौल पहनाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान जब श्री श्री रविशंकर महाराज ने “जय श्री राम” का नारा लगाया, तो पूरी भीड़ जोश और भक्ति से भर उठी। श्रद्धालुओं ने एक स्वर में नारे लगाकर माहौल को उत्साह और धार्मिक वातावरण भर गया। इस आयोजन से भक्तों में विशेष आनंद और श्रद्धा

देखने को मिली। यह आयोजन आध्यात्मिक चेतना और संस्कृति के सम्मान का प्रतीक है। श्री श्री रविशंकर के आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मि