अन्नदा महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

अन्नदा महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

अन्नदा महाविद्यालय हजारीबाग में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ पवन कुमार पोद्दार कुलपति, विनोबा भावे विश्वविद्यालय थे।जिनका स्वागत प्राचार्य तथा सचिव ने मोमेंटो तथा अंगवस्त्र प्रदान कर किया। इनके अतिरिक्त अन्य विशिष्ट अतिथियों में डॉ सजल मुखर्जी सचिव अन्नदा महाविद्यालय हजारीबाग थे। सम्मानित अतिथि के रूप में गौरांगो सेन,मनोज सेन,असित चटर्जी, सभी शासी निकाय के सदस्य साथ ही अन्नदा स्कूल के प्रबंधन समिति सदस्य काजल मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में सबसे पहले महाविद्यालय सचिव सजल मुखर्जी ने स्वागत संबोधन करते हुए महाविद्यालय के खेलकूद उपलब्धियों को बताया।मुख्य अतिथि कुलपति महोदय ने खेल का शुभारंभ महाविद्यालय का झंडा फहराकर साथ ही गुब्बारा छोड़ कर किया।कुलपति महोदय ने कहा कि अन्नदा महाविद्यालय आकर खुशी मिलती है क्योंकि यह महाविद्यालय न केवल शैक्षणिक माहौल बनाया है बल्कि शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत करने के लिए स्वस्थ खेलकूद प्रतियोगिता निरंतर आयोजित करता रहता है जो विश्वविद्यालय स्तर पर उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

अध्यक्षता तथा मेजबानी अन्नदा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने की।प्राचार्य डॉ मुखर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय ऐसे आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ ही वातावरण मुहैया करा रहा है। खेल निदेशक डॉ प्रवीण सिंह ने विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत मोमेंटो तथा पुष्प गुच्छ देकर किया। इस प्रतियोगिता में आज के दिन पुरूष एवं महिला दोनों वर्ग के बीच 800 मीटर का दौड़ फाइनल हुआ जिसके विजेता पुरुष वर्ग में प्रथम एनसीसी के आदर्श कुमार यादव, द्वितीय अरुण कुमार महतो, तृतीय स्थान पर लोकेश कुमार वहीं महिला वर्ग में प्रथम एनसीसी के शीतल यादव, द्वितीय सुमन राणा,तृतीय शालिनी कुमारी रहीं। शॉट-पुट में महिला वर्ग में एनसीसी की तीनों प्रतिभागी सफल रहीं जिसमें प्रथम प्रिया कुमारी,द्वितीय रजनी गुप्ता,तृतीय पुनम कुजूर रही वहीं पुरुष वर्ग में प्रथम अजीत कुमार द्वितीय रंजन कुमार ,तृतीय विशाल कुमार रहे। 100 मीटर का हिट्स हुआ समाचार लिखे जाने वक्त ऊंची कूद तथा लंबी कूद चल रहा था। कार्यक्रम में प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार डॉ बंशीधर रुखैयार , डॉ विश्व रंजन, डॉ आर पी सिंहा, डॉ अजीत श्रीवास्तव, डॉ छाया सिंह,डॉ रत्ना चटर्जी, डॉ ललिता राणा,डॉ मृत्युंजय वर्मा, डॉ सुचोरीता घोष, केके प्रसाद के अलावा खेल पदाधिकारी के रूप में अन्नदा महाविद्यालय के नयन नंदी,आशीष सरकार के अलावा अजीत कुमार हजारीबाग,मो कमरुद्दीन रामगढ़ ,हिमांशु रजवार धनबाद,विनोद रावत धनबाद,सुमीत कुमार रामगढ़,मिथलेश सिंह हजारीबाग,सौरभ हलदर हजारीबाग,रवि कुमार हजारीबाग थे। मंच संचालन डॉ राजीव ने किया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *