सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हार टोली में 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के द्वारा ए सर्टिफिकेट परीक्षा का हुआ आयोजन 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली, हजारीबाग में हुआ l इस परीक्षा में 22 झारखंड बटालियन के शहर के विभिन्न विद्यालयों सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हारटोली , जिला स्कूल ,डी ए वी पब्लिक स्कूल , हिंदू हाई स्कूल,अन्नदा हाई स्कूल, जवाहर नवोदय, विद्यालय बोंगा, के डी चिल्ड्रन एकेडमी, विवेकानंद सेंट्रल स्कूल एवं ओवैसीस स्कूल हजारीबाग से आए हुए एनसीसी कैडेट ने ए सर्टिफिकेट के लिए परीक्षा दीl केंद्र पर कमांडिंग आफिसर कर्नल एंटोनी सेलवम की उपस्थिति में परीक्षा आयोजित हुई l

उन्होंने बताया यह परीक्षा लिखित एवं प्रायोगिक दो भाग में होनी है l लिखित परीक्षा में मिलिट्री सब्जेक्ट्स, कौमन सब्जेक्ट्स इत्यादि तथा प्रायोगिक परीक्षा में मैप रीडिंग एवं ड्रिल आदि की परीक्षा कैडेट्स देंगे l उन्होंने बताया कि कैडेट्स ओएमआर उत्तर पुस्तिका पर परीक्षा दें रहे हैंl परीक्षा में लगभग 250 से अधिक एडिट सम्मिलित हुए l मौके पर सूबेदार मेजर जगदीश चंद्र, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार चंदेल जी,ए एन ओ राजीव रंजन,ट्रेनिंग क्लर्क सुफियान जी, विद्यालय के प्रभारी आचार्य अनिल कुमार आदि मौजूद थेl