वन विभाग के द्वारा बिरसा हरित चेतना अभियान के तहत वन एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया एवं पाकुड़ वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा अभियान के तहत रथ को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मकसद है कि जंगल में आग काम से कम

लगे, वन प्राणियों को संरक्षण, पेड़ो की कटाई को रोकना और वन क्षेत्र के अतिक्रमण को रोकना है। फर्स्ट स्टेज में 20 गांव को चिन्हित किया गया है जिसमें पाकुड़ अमड़ापाड़ा हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर व पाकुड़िया प्रखंड शामिल है ।