
ईसीएल झांझरा क्षेत्र के एमआईसी में कार्य करने के दौरान मंगलवार को कन्हाई घोष नामक फ़ीटर की मौत हो गई, घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि एमआईसी टी थ्री बेल्ट के ड्राम की चपेट में कन्हाई घोष(48) का हाथ आ जाने के बाद पूरा शरीर ड्राम की चपेट आ जाने के बाद उसकी मौत हो गई, श्रमिक की मौत की खबर सुनकर सभी मजदूर संगठनों के नेताओ और श्रमिको ने एमआईसी चानक पर प्रदर्शन किया,श्रमिक नेताओं का आरोप है कि लगभग एक साल में तीन से पांच लोगों की मौत खदान दुर्घटना में हो गई उसके बाद भी प्रबंधन सुरक्षा के विषय में बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है।वही घटना की खबर पाकर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी पहुंचे और प्रबंधन से मृत श्रमिक के आश्रित को सभी मांगों को पूरा करने की मांग किया, कोलियरी सभागार में विधायक, मजदूर नेताओ और झांझरा प्रबंधन के साथ मृत श्रमिक को मुआवजा देने को लेकर हुई वार्ता में मृत श्रमिक के आश्रित पुत्र को 18 वर्ष आयु होने तक मृतक की पत्नी को प्रत्येक महीना लगभग 65 हजार की राशि देने समेत सभी मुआवजा का भुगतान करने पर सहमति हुई,वही विधायक ने सभी मजदूर संगठनों के नेताओ से मृत श्रमिक की विधवा को अपनी एक दिन का वेतन देकर मदद करने का प्रस्ताव दिया.