पाकुड़: महेशपुर प्रखंड के चंद्रपुरा-भेंटाटोला मुख्य सड़क पर बरमसिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सद्दाम शेख (18), शाजिर शेख (22) और अजीम शेख (15) के रूप में हुई है, जो महेशपुर और सेनपुर गांव के निवासी थे। मैजिक वाहन ने मारी टक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक टीवीएस अपाची (JH 16 H 7870) बाइक पर पीर पहाड़ की ओर जा रहे थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। तभी ढलाई मशीन लदे तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने सामने से सीधी टक्कर मार दी। सद्दाम और अजीम की मौके पर ही मौत हो गई। शाजिर ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में जुटी, चालक फरार घटना की सूचना मिलते ही महेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक व मैजिक वाहन जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद मैजिक वाहन चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।
Posted inJharkhand
सड़क हादसे में एक नाबालिग सहित 3 युवकों की मौत
