देश विदेश में सम्मान हासिल कर चुके पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फल हक, जाति धर्म से इतर समाज सेवा करते हैं एवं इस बार उन्होंने साहिबगंज ज़िले के कोटालपोखर में पिछले करीब 27-28 साल से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के कक्ष भवन के निर्माण को लेकर हाथ बढ़ाया है जहां उन्हें सरस्वती शिशु मंदिर के नए वर्ग कक्ष के निर्माण को लेकर आयोजित भूमि पूजन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था जिसमें लुत्फल हक मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने इसी दौरान वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा भी कर दिया। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन को दो नए वर्ग कक्ष के निर्माण में आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान भूमि पूजन में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य तुलसी

प्रसाद मंडल, सचिव भवेश साह, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, संरक्षक मुनीलाल शर्मा, अशोक साह सहित सैंकड़ों बच्चें और उनके अभिभावक मौजूद थे। अभिभावकगण, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने लुत्फल हक का धन्यवाद किया। मौके पर लुत्फल हक ने कहा कि समाज और देश के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। उनकी दिली ख्वाहिश है कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिले। इसके लिए सबको आगे आना होगा। उन्होंने शिक्षा के इस मंदिर में अतिथि के रूप में शरीक होने का अवसर देने पर विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।