जामुड़िया क्षेत्र स्थित ईसीएल के कुनुस्तोड़िया कोलियरी प्रगति मैदान में तीन दिवसीय कुनुस्तोड़िया प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन दो का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया और सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने की जोरदार कोशिश की। इस दौरान कुनुस्तोड़िया प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन दो के फाइनल मुकाबले में सीआर सेवन और आरएस टाइगर आमने-सामने रहे। आरएस टाइगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में कुल 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीआर सेवन की टीम छह ओवरों में सिर्फ 54 रन ही बना पाई। इस तरह आरएस टाइगर ने शानदार जीत दर्ज कर कुनुस्तोड़िया प्रीमियर लीग सीजन दो का खिताब अपने नाम कर लिया। वही इस दौरान जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह मुख्यरूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित करने के लिए कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इनमें कुनुस्तोड़िया कोलियरी के एजेंट अमित कुमार सिंहा, मैनेजर दीपक खेवाले, तपसी पंचायत

प्रधान बिना पानी बाउरी और तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अभिनवा मुखर्जी प्रमुख रूप से शामिल थे। वहीं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कुनुस्तोड़िया कोलियरी इकाई के कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के सचिव संजय चौधरी,पंचायत समिति सह तृणमूल कांग्रेस के अंचल सभापति जगन्नाथ सेठ, पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद खालिद अंसारी सहित कई लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित कुनुस्तोड़िया कोलियरी के एजेंट अमित कुमार सिंहा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा इस तरह के आयोजन से युवाओं को खेल के प्रति जागरूकता मिलती है और उनमें अनुशासन व खेल भावना का विकास होता है। कोलियरी प्रबंधन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में पूरा सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट लीग ने क्षेत्र में खेल भावना को एक नई ऊंचाई दी है और खिलाड़ियों में आगे बढ़ने की प्रेरणा जगाई है।